Home अपडेट 15 दिन के भीतर सरगुजा संभाग में दूसरी बार भूकंप, तीव्रता इस...

15 दिन के भीतर सरगुजा संभाग में दूसरी बार भूकंप, तीव्रता इस बार अधिक, जान-माल की हानि नहीं, दहशत में लोग घर से बाहर आए

प्रतीकात्मक छवि/ Google

अंबिकापुर। सरगुजा संभाग में सोमवार की शाम एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस माह दूसरी बार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है। बीते 13 अगस्त को भी सरगुजा, कोरबा और जीपीएम में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
 नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने आज के भूकंप की जानकारी दी। इसकी ओर से बताया गया कि भूकंप के झटके रात 8 बजकर 4 मिनट पर महसूस किये गए, जो करीब 10 सेकंड का था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूंकप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था। अंबिकापुर के अलावा सूरजपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। कुछ स्थानों पर ये झटके दो बार महसूस हुए। हालांकि इससे किसी जनहानि की खबर अभी नहीं है। भूकंप के झटके महसूस होने पर लोगों में अफरा तफरी मच गई और वे अपने घरों से बाहर निकल कर आ गए।
मालूम हो कि 13 अगस्त को भी सुबह 9.09 बजे सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कोरबा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसकी तीव्रता 3.6 रिक्टर स्केल दर्ज की गई थी। एनसीएस के मुताबिक भूकंप की गहराई जमीन से 5 किलोमीटर नीचे कोरबा पश्चिम में स्थित पाई गई थी। सुबह 9:09 बजे  इससे लगे जिले मनेंद्रगढ़ और कोरिया में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उल्लेखनीय है कि यह इलाका मैकल पर्वत के नीचे बसा है। अमरकंटक और उसके नीचे की पहाड़ी को भूकंप के लिए संवेदनशील माना जाता है।

NO COMMENTS