Home अपडेट एनटीपीसीः भ्रष्टाचार रोकने को लेकर जागरूकता, निबंध स्पर्धा और नुक्कड़ नाटक, शपथ...

एनटीपीसीः भ्रष्टाचार रोकने को लेकर जागरूकता, निबंध स्पर्धा और नुक्कड़ नाटक, शपथ भी दिलाई गई

एनटीपीसी सीपत की ओर से आयोजित सतर्कता सप्ताह का एक दृश्य।

दो नवंबर तक मनाया जायेगा सतर्कता जागरूकता सप्ताह

बिलासपुर। सीपत सुपर थर्मल पावर स्टेशन में दो नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।

इस सप्ताह 22 अक्टूबर को शासकीय आईटीआई महाविद्यालय मोहदा, बलौदा 23 अक्टूबर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गतौरा एवं 24 अक्टूबर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खम्हरिया में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता लाने ‘‘सत्यनिष्ठा- एक जीवन शैली’’  विषय पर निबंध व वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें इन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर भ्रष्टाचार को रोकने को लेकर अपने-अपने विचार निबंध के माध्यम से रखा। साथ ही सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों को आनलॉइन सतर्कता शपथ दिलाई गई। गतौरा एवं खम्हरिया विद्यालय में स्कूल के ही विद्यार्थियों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देकर घूसखोरी, भ्रष्टाचार रोकने का संदेश दिया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष, मानव संसाधन, रविशंकर कौल, अपर महाप्रबंधक सतर्कता, पी के शील, उपमहाप्रबंधक सीएसआर, ए के बोखड़, नैगम सामाजिक दायित्व व सतर्कता विभाग के कर्मचारीगण, विद्यालय के छात्र-छात्राएं व शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

 

 

NO COMMENTS