Home अपडेट पटरी पर क्रेन के पलटने से घायल लोगों में रेलवे के वरिष्ठ...

पटरी पर क्रेन के पलटने से घायल लोगों में रेलवे के वरिष्ठ अभियंता और ठेकेदार भी शामिल

घटनास्थल।

बिलासपुर। रेलवे स्टेशन के समीप बन रहे चुचुहियापारा अंडर ब्रिज में घायल नौ लोगों में अनेक वरिष्ठ अधिकारी है। रेलवे ठेकदार भी घायल हुआ है।

रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस हादसे में सीनियर डिवीजनल इंजीनियर आर के सिंह घायल हुए हैं। उनकी छाती पर भीतरी चोट पहुंची है। रेलवे केन्द्रीय चिकित्सालय में उनका एक्स रे लिया गया। उनकी हालत अभी ठीक है। इसी तरह से एक अन्य डिविजनल इंजीनियर योगेश सिंह को जबड़े में चोट आई है। एडिशनल डिविजनल सेफ्टी ऑफिसर रवि निवारे के सिर पर चोट है। सुरक्षा परामर्शदाता संजय कुमार शर्मा को कूल्हे और अंगूठे में चोट है। इन तीनों को अपोलो अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सुपरवाइजर अशोक कुमार डोम मामूली चोट आई है। सिग्नल विभाग के इंजीनयिर आर के शर्मा को बाईं भुजा में चोट है। इन दोनों को रेलवे अस्पताल में दाखिल कराया गया है। दूरसंचार के इंजीनियर जयंतो कुमार बरई को पसली में चोट है। इन्हें एक्स रे के लिए रेलवे के केन्द्रीय चिकित्सालय में भेजा गया। ठेकेदार रोहित केडिया का पैर फ्रैक्चर हुआ है। उन्होंने अपना इलाज खुद कराने की बात कही है। एक अन्य बाहरी व्यक्ति आर एस बेहरा को  गिट्टी छिटकने के कारण चोट आई जिसे उपचार के बाद स्थानीय अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

सम्बन्धित ख़बर-भारी भरकम क्रेन ओएचई लाइन तोड़ते हुए…

NO COMMENTS