Home अपडेट छत्तीसगढ़ प्रशासनिक सेवा के 7 अधिकारियों को आईएएस अवार्ड, पर नियुक्ति वर्षा...

छत्तीसगढ़ प्रशासनिक सेवा के 7 अधिकारियों को आईएएस अवार्ड, पर नियुक्ति वर्षा डोंगरे केस के अधीन  

IAS demo pic

रायपुर। छत्तीसगढ़ के  राज्य प्रशासनिक सेवा के 7 अधिकारियों को आईएएस अवार्ड देने की अधिसूचना केन्द्र की ओर से जारी कर दी गई है लेकिन यह सीजीपीएससी 2003 के मामले में वर्षा डोंगरे द्वारा दायर याचिका पर हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई अपील के अधीन रहेगी।

केन्द्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की ओर से जारी आदेश में  जयश्री जैन, चंदन संजय त्रिपाठी, प्रियंका ऋषि महोबिया, डॉ. फरिहा आलम, रोक्तिमा यादव, दीपक कुमार अग्रवाल व तूलिका प्रजापति को आईएएस अवार्ड देने की घोषणा की गई है।

आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी की नियुक्ति संजय चंदन त्रिपाठी व अन्य विरुद्ध वर्षा डोंगरे व अन्य द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर सिविल अपील के अधीन होगी। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने पीएससी 2003 की चयन सूची के विरुद्ध वर्षा डोंगरे ने हाईकोर्ट में केस दायर किया था। कोर्ट ने सीजीपीएससी की सूची के खिलाफ फैसला दिया था, जिसके विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई है। आईएएस अवार्ड हासिल करने वाले राज्य प्रशासनिक सेवा के ये अधिकारी 2003 बैच के हैं।

NO COMMENTS