समिति ने सौंपा मांग पत्र, समर्थन के लिये माना आभार

बिलासपुर। हवाई सेवा संघर्ष समिति के अखंड धरना आंदोलन को समर्थन देने के लिये गुरुवार राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा व फ्लाई बिग एयरलाइंस के सीएमडी संजय मंडाविया और सीईओ श्रीनिवास राव पहुंचे।

समिति की ओर से उन्हें एक मांग पत्र हवाई सेवा शुरू करने के लिये सौंपा गया तथा धरना स्थल पर आकर समर्थन देने के लिये उनका आभार माना। समिति के सदस्य अशोक भंडारी व सुदीप श्रीवास्तव ने उनका शॉल व श्रीफल से स्वागत भी किया। सांसद तन्खा पहले भी धरना स्थल में आकर आंदोलन को समर्थन दे चुके हैं।

आज के धरने में बिलासपुर शहर के विभिन्न संगठन के लोग उपस्थित हुए। इनमें चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स के हरीश केडिया,  डॉक्टर एसोसिएशन के  अध्यक्ष डॉ0 अभिजित रायजादा,  डॉ0 देवेन्द्र सिंह,  डॉ0 उइके,  सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू सलूजा,  प्रेस क्लब बिलासपुर के अध्यक्ष तिलक राज सलूजा एवं विरेन्द्र गहवोई,  अधिवक्ता एसोशिएशन के चन्द्र शेखर बाजपेयी, सुरेन्द्र सिंह,  लक्की यादव, विनोद राजपूत,  होटल एसोसिएशन बिलासपुर के सन्नी आजमानी,  लघु उद्योग व्यापार संघ के जयप्रकाश मित्तल,  आटामोबाइल्स संघ के प्रमोद खेडिया एवं अरविंद गर्ग,  बिलासपुर क्रेडाई एसोसीएशन के अध्यक्ष संदीप केडिया,  अजय श्रीवास्तव,  नसीम खान,  बिलासपुर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया एवं रितेश शुक्ला,  कैवर्त समाज के बद्री प्रसाद कैवर्त और शिव प्रसाद कैवर्त,  अनिल कुमार कैवर्त,  अखिल भारतीय आदिवासी समाज के संत कुमार नेताम,  प्रोफेसर बलराम उरांव शामिल थे।

संघर्ष समिति के सदस्य देवेन्द्र सिंह, समीर अहमद, बद्री यादव, सुशांत शुक्ला, राघवेन्द्र सिंह, केशव गोरख, मनोज श्रीवास रविन्द्र सिंह, कमलेश दुबे, रणजीत सिंह, शिवा मुदलियार,  किशोरी लाल, रमाशंकर बघेल, संजय पिल्ले, कमल सिंह, गोपाल दुबे, बबलू जार्ज, अभिषेक चौबे, ब्रम्हदेव सिंह, पप्पू तिवारी आदि सदस्य भी इस मौके पर उपस्थित थे। कार्यक्रम राघवेन्द्र हाल परिसर में रखा गया था।

फ्लाई बिग एयरलाइंस ने मुख्यमंत्री को बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू करने का ऑफर दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here