Home अपडेट कोरोना से बचाव के लिए तैनात कर्मवीरों को सिंधु चेतना मंच ने...

कोरोना से बचाव के लिए तैनात कर्मवीरों को सिंधु चेतना मंच ने फेस शील्ड मास्क वितरित किये

फेस शील्ड मास्क के साथ महापौर रामशरण यादव व अन्य।

बिलासपुर। विगत वर्षों से स्वास्थ्य सेवा के कार्य कर रही सिंधु चेतना मंच ने कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए कोरोना कर्मवीरों को फेस शील्ड मास्क का वितरण किया है।

मंच की ओर से पुलिस को 200, ट्रैफिक पुलिस को 150, नगर निगम को 150, जिला अस्पताल तथा सिम्स तथा अपोलो अस्पताल प्रत्येक को 100-100 तथा मीडिया से जुड़े लोगों को 200 नग फेस शील्ड मास्क वितरित किये हैं।

सिंधु चेतना मंच के अध्यक्ष धीरज रोहरा  ने बताया कि यह वितरण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए केवल चार लोगों ने हर जगह पर किया। इस कार्य में डीडी आहूजा, प्रकाश ग्वालानी, मनोहर पमनानी, विनोद मेघानी, प्रीतम दास नागदेव, हरीश भागवनी, श्रीचंद टहिलयानी, गोपाल सिधवानी, नानक खटूजा, कैलाश मलघनी, महेश पमनानी, उमेश भवनानी, दिनेश नागदेव, शंकर मनचंदा, दयानंद तिर्थानी, अविनाश आहूजा, मुकेश विधानी, कमल बजाज, अजय बजाज, मुकेश विधानी, रिव पृथवानी, दयानंद तीर्थानी, संतोष बुधवानी, अभिषेक विधानी, श्याम लाल चंदानी, बंटी वाधवानी, अमर चावला, राम सुखीजा, मनोज उभरनी, विनोद जीवनानी तथा बाबू आहूजा शामिल थे।

NO COMMENTS