बिलासपुर।चरामेति फाउंडेशन लॉक डाउन के पहले दिन 23 मार्च से लगातार छत्तीसगढ़ में फंसे हुए जरूरतमंद मजदूरों, बस्तियों के निवासियों को  भोजन पुलिस प्रशासन के जरिये प्रदान करवा रही है। बिलासपुर में दुर्गेश साहू, प्रतीक साहू, विनय कर्ष, निहाल, कान्हा, फूलारानी साहू की मदद से प्रतिदिन 200-300 पैकेट भोजन जरूरतमंदों को भिजवाया जा रहा है।

चरामेति फाउन्डेशन द्वारा सात्विक भोजन घर पर हाइजीन का ध्यान रखते हुए बनाया जा रहा है और परिवार के सदस्य ही इस कार्य को कर रहे हैं। फाउन्डेशन द्वारा अब तक संपूर्ण छत्तीसगढ़ में  60000 से ज्यादा पैकेट वितरित किये जा चुके हैं। रायपुर में प्रतिदिन लगभग 1800-2200 पैकेट और 200 कप चाय, बिस्कुट  एवं छाछ, बिलासपुर में 250-300 भोजन पैकेट तथा कोरबा दीपका में 80 पैकेट दिये जा रहे हैं।

चरामेति फाउंडेशन पिछले  दो साल से प्रतिदिन रायपुर,  बिलासपुर एवं कोरबा के  सरकारी अस्पतालों के मरीजों के परिजनों को निःशुल्क रूप से भोजन उपलब्ध करा रही थी, जिसमें लगभग अब तक 5 लाख से अधिक लोग भोजन प्रसाद सेवा प्राप्त कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here