Home अपडेट समाजसेवी दामोदर मारदा का निधन, आंखें दान कर दो नेत्रहीनों के जीवन...

समाजसेवी दामोदर मारदा का निधन, आंखें दान कर दो नेत्रहीनों के जीवन में भर दी रोशनी

दामोदर प्रसाद मारदा।

बिलासपुर। वरिष्ठ समाजसेवी, इंजीनियर दामोदर प्रसाद मारदा का 13 नवंबर को 87 वर्ष की आयु में देहावसान हो गया। उनके संकल्प के अनुसार मृत्योपरांत उनका नेत्र दान किया गया। उनकी अंतिम यात्रा 14 नवंबर को दोपहर 12 बजे मुक्तिधाम सरकंडा के लिये निकलेगी।

मंगलम् चंद्रा पार्क, बृहस्पति बाजार निवासी दामोदर प्रसाद मारदा उद्योगपति व समाजसेवी सुनील मारदा के पिता व रुनित मारदा के दादा थे। मारदा ने पिलानी से इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री ली थी। वे ओरियेन्ट पेपर मिल में चीफ इंजीनियर के पद पर रहते हुए सेवानिवृत्त हुए थे। वे कई वर्षों तक रोटरी क्लब के सक्रिय सदस्य व पदाधिकारी रहे। मारदा माहेश्वरी समाज के संरक्षक भी थे। हंसमुख, मिलनसार व अंतिम दिनों तक सक्रिय रहे मारदा वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष व बिलासपुर के लाफ्टर क्लब के सलाहकार सदस्य भी थे। उनका अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद् में भी विशेष सहयोग रहा। निधन के पश्चात् उनका नेत्र दान कर दिया गया, जिसका उन्होंने संकल्प लिया था। इससे दो नेत्रहीनों का जीवन रोशनी से भर गया है। वे अपने पीछे भरा-पूरा खुशहाल परिवार छोड़ गये हैं।

 

NO COMMENTS