Home अपडेट गांधी परिवार की सुरक्षा में कटौती की निंदा, कांग्रेस विधि विभाग ने...

गांधी परिवार की सुरक्षा में कटौती की निंदा, कांग्रेस विधि विभाग ने एसपीजी सुरक्षा यथावत रखने की मांग की

इंदिरा गांधी की अंतिम यात्रा की तस्वीर।

बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग ने सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा हटाने के केन्द्र सरकार के फैसले की निंदा करते हुए उन्हें दी गई सुरक्षा व्यवस्था यथावत रखने की मांग की है।

विधि विभाग के अध्यक्ष संदीप दुबे ने एक बयान में कहा कि राजनीतिक द्वेषवश गृहमंत्री अमित शाह ने उनकी एसपीजी सुरक्षा हटाई है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी तथा सोनिया गांधी वह परिवार है जिसने अपनी सारी सम्पत्ति को देश के स्वतंत्रता आंदोलन के लिए न्यौछावर कर दिया। इस परिवार के दो प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी सुरक्षा में चूक के चलते शहीद हो गये। इस परिवार ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आधुनिक भारत के निर्माण में तथा देश की एकता अखंडता और सम्प्रभुता को बनाये रखने के लिए योगदान किया। ऐसे में इस परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने का निर्णय भाजपा सरकार की संकीर्ण सोच को प्रदर्शित करता है। प्रत्येक देशवासी इस निर्णय का विरोध करता है और यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

NO COMMENTS