बिलासुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का अखंड धरना आंदोलन शुक्रवार को लगातार 14 वें दिन जारी रहा। आज धरना आंदोलन में जिला अधिवक्ता संघ बिलासपुर के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की। बिलासपुर में सर्वसुविधायुक्त एयरपोर्ट की मांग पर व्यापक जनसमर्थन समिति को प्राप्त हो रहा है।

छत्तीसगढ राज्य का दूसरा प्रमुख शहर बिलासपुर राज्य बनने के 19 वर्ष  बाद भी हवाई सुविधा से वंचित क्यों है? इस सवाल का जवाब आंदोलनकारी जनप्रतिनिधियों से मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिलासपुर को अपना हक हरबार लडकर या धरना प्रदर्शन करके ही क्यों मिलता है? यह बहुत शर्मनाक है।

जिला अधिवक्ता ठाकुर सुरेश सिंह गौतम ने कहा कि बिलासपुर में एयरपोर्ट के निर्माण के बगैर विकास अधूरा है। बहुत सारे संस्थान बिलासपुर में एयरपोर्ट न होने के कारण ही नहीं आ रहे हैं। अधिवक्ता रवि पाण्डेय ने कहा कि बिलासपुर के लोग कोई भीख नहीं मांग रहे है बल्कि हजारों करोड राजस्व देने के बदले में अपना थोड़ा सा अधिकार ही मांग रहे है।

अधिवक्ता विवेक पाण्डेय, शंकर चतुर्वेदी, शैलेन्द्र गोरख, सुखी राम साहू, श्वेता शास्त्री, आशीष घोरे, दीपाली मजूमदार, प्रेम देवागंन, भीम सिंह, निरंजन कश्यप, राकेश मिश्रा, सुरजीत सिंह राजेश यादव आदि आंदोलन में शामिल हुए।

युवा चैम्बर आफ कामर्स छत्तीसगढ के पदाधिकारी सुरेन्दर सिंह चावला ने कहा कि हवाई सुविधा न होने से बिलासपुर में बडे उद्योग का लगना नामुमकिन हो गया है। नवदीप सिंह अरोरा ने कहा कि यदि बिलासपुर शहर को औद्योगिक विकास की ओर ले जाना है तो हवाई सुविधा उसकी सबसे अहम कड़ी है। युवा चैम्बर आफ कामर्स से किरणपाल चावला, अंचित भण्डारी, परमिन्दर सिंह टुटेजा, उत्तम अग्रवाल, अनूप अरोरा, बजरंग अग्रवाल, महितोष सराफ व राजेश अग्रवाल ने आज धरने में अपना समर्थन दिया। धरना आंदोलन में रोज शामिल होने वाले अन्य प्रमुख जनों में अशोक भण्डारी, डॉ.तरू तिवारी, देवेन्द्र सिह, रोहित तिवारी, समीर अहमद, राकेश केशरी, बद्री यादव, गणेश रजक, रामदुलारे रजक, दीपांशु श्रीवास्तव, अनिल शुक्ला, अभिषेक सिंह, राजा अवस्थी, गोपाल दुबे, भुट्टो राज, केशव गोरख, अमित नागदेव, विजय गुर्जर, राजेश जायसवाल, राजू खटिक, कमलेश दुबे, संजय पिल्ले जसबीर गुंबर, सुधीर चौधरी, राजकुमार तिवारी, अनिल शुक्ला, सुधीर कुमार, अजीत पंडित, बजरंग गुप्ता आदि लोगो ने उपस्थित होकर आंदोलन को अपना समर्थन दिया। कल पंद्रहवें दिन धरना आंदोलन में छत्तीसगढ़ लिपिक संघ बिलासपुर के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here