Home अपडेट कचरा महोत्सवः छात्रों ने वेस्टेज से बनाए खिलौने और जरूरत के सामान

कचरा महोत्सवः छात्रों ने वेस्टेज से बनाए खिलौने और जरूरत के सामान

कचरा महोत्सव में तैयार किए गए मॉडल की प्रदर्शनी लगाई गई।

देवकीनंदन दीक्षित स्कूल में स्वच्छता पर चित्रकला व निबंध स्पर्धा

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को नगर निगम ने देवकीनंदन स्कूल में कचरा महोत्सव मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने वेस्टेज से खिलौना, नाइट लैंप और जरूरत के सामान बनाए।

छात्रों के बीच इंटर स्कूल स्वच्छता पर चित्रकला व निबंध स्पर्धा  भी कराई गई।

निगम कमिश्नर सौमिल रंजन चौबे के निर्देश पर ये कार्यक्रम किए जा रहे हैं। प्रदर्शनी में बच्चों ने खिलौने ट्रक, पानी जहाज, चाय डिस्पोजल से नाइट लैंप जैसी प्रदर्शनी लगाई जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। यहां स्वच्छता पर इंटर स्कूल चित्रकला और निबंध स्पर्धा भी कराई गई। दोनों स्पर्धा में 400 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। दोनों स्पर्धा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा।

कार्यक्रम में उपायुक्त जागृति साहू, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओंकार शर्मा, मिशन समन्वयक आदर्श चतुर्वेदी सहित निगम के अधिकारी व कर्मचारी और स्पर्धा में भाग लेने वाले सभी स्कूलों के प्राचार्य और शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

 

NO COMMENTS