Home अपडेट स्काई मोबाइल से वंचित सीयू के छात्रों को 7 अक्टूबर को एक...

स्काई मोबाइल से वंचित सीयू के छात्रों को 7 अक्टूबर को एक और मौका मिलेगा

छत्तीसगढ़ शासन की स्काई मोबाइल के साथ केन्द्रीय गुरु घासीदास विश्वविद्यालय की छात्राएं।

गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में छत्तीसगढ़ शासन की संचार क्रांति योजना (स्काई) के अंतर्गत ऐसे छात्र जिनको सूची में नाम होने के बाद भी किसी कारण मोबाइल नहीं मिला या वह मोबाइल वितरण की तय तिथि में मोबाइल नहीं ले पाए वे 7 अक्टूबर विश्वविद्यालय जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय में 24 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच लगभग पांच हजार छात्रों को मोबाइल वितरित किया गया। कुल 5485 छात्रों को मोबाइल वितरण का लक्ष्य रखा गया था। कुछ छात्र मोबाइल लेने पहुंचे नहीं कुछ पहुंचे तो किसी कारण से उन्हें मोबाइल नहीं मिल सका। ऐसे छात्र-छात्राएं जिनका नाम सूची में है और वे किन्हीं कारणों से वितरण तिथि में मोबाइल प्राप्त नहीं कर पाए हैं वे 7 अक्टूबर को विश्वविद्यालय के न्यू आईटी बिल्डिंग में सुबह 11 बजे से उपस्थित होकर मोबाइल प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को अपना स्काई आई.डी., परिचय-पत्र व आधार कार्ड साथ लाना होगा। डॉ. अमित खासकलम, सहायक प्राध्यापक, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग मोबाइल वितरण के लिए विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी हैं। शासन की यह योजना राज्य शासन के  अधिकारियों के साथ विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी व उनकी टीम के सदस्यों के समन्वय से सफल हुई।

NO COMMENTS