Home अपडेट जिला आबकारी अधिकारी पर छेड़खानी का अपराध दर्ज, सब-इंस्पेक्टर को वाट्सअप पर...

जिला आबकारी अधिकारी पर छेड़खानी का अपराध दर्ज, सब-इंस्पेक्टर को वाट्सअप पर अश्लील मेसैज, करता था दफ्तर में कमेंट

जिला आबकारी अधिकारी अश्विनी अनंत के खिलाफ उसकी मातहत एक महिला सब-इंस्पेक्टर की शिकायत पर छेड़खानी और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

सरकंडा थाने में आज शाम दर्ज की गई शिकायत के अनुसार लिंगियाडीह स्थित ब्रेवरेज कार्पोरेशन में पदस्थ अश्विनी अनंत अपनी मातहत एक महिला सब-इंस्पेक्टर को वाट्सएप पर अश्लील मेसैज भेजा करता था। यही नहीं दफ्तर में उसके ऊपर वह अश्लील कमेंट करता था और अनुचित दबाव डाला जाता था। यह सिलसिला करीब 6 माह से चल रहा था। सब-इंस्पेक्टर ने जब इस आपत्ति जताई  तो अधिकारी उसे सार्वजनिक रूप से अपमानित करने लगा। वह सार्वजनिक रूप से उसके साथ डांट-फटकार करने लगा।

पीड़ित महिला ने आज शाम जिला आबकारी अधिकारी अश्विनी अनंत के खिलाफ धारा 294, 509, 354क, 354 ख के तहत अपराध दर्ज कर कराया। एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर के अनुसार पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

NO COMMENTS