Home अपडेट आंदोलनकारी पीएससी अभ्यर्थियों को जारी नोटिस पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई, कहा-...

आंदोलनकारी पीएससी अभ्यर्थियों को जारी नोटिस पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई, कहा- शक्ति का गलत इस्तेमाल

File Photo

बिलासपुर। मॉडल आंसर में गड़बड़ी के खिलाफ प्रदर्शन करने पर दो अभ्यार्थियों को जारी पीएससी की नोटिस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। जस्टिस गौतम भादुड़ी की सिंगल बेंच ने जारी आदेश में कहा है कि पहली नजर में यह मामला अपनी शक्ति गलत इस्तेमाल करने लगता है। पीएससी के अभ्यार्थियों ने 23 मार्च को रायपुर के बूढ़ा तालाब में गलत मॉडल आंसर जारी करने का आरोप लगाते हुए हुए पीएससी के खिलाफ सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया था। पीएससी ने प्रदर्शन के दो माह बाद अभ्यर्भी अविनाश श्रीवास, वेद प्रताप ठाकुर, युगल किशोर, हेमराज साहू और विजय साहू को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इनमें से दो अभ्यर्थी वेद प्रकाश ठाकुर और हेमराज साहू ने पीएससी की कारण बताओ नोटिस को अधिवक्ता आदित्य पी. आचार्य के माध्यम से हाईकोर्ट में चुनौती दी। शुक्रवार को प्रकरण की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने पीएससी की नोटिस पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने कहा कि पहली नजर में यह मामला अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल करने का लगता है।

NO COMMENTS