Home अपडेट अंग्रेजी, तकनीकी और रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम शुरू करने की तैयारी, प्रमुख सचिव ने...

अंग्रेजी, तकनीकी और रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम शुरू करने की तैयारी, प्रमुख सचिव ने शालाओं का भ्रमण कर समीक्षा बैठक ली

स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने आज बिलासपुर की शालाओं का भ्रमण किया।

बिलासपुर।  नये सत्र से शालाओं में अंग्रेजी, तकनीकी तथा रोजगारन्मुखी पाठ्यक्रम संचालित करने की तैयारी को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तारबाहर, लाल लाजपतराय शाला तथा जैन इंटरनेशनल स्कूल का भ्रमण किया।
इस सम्बन्ध में उन्होंने अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी ली। इस दौरान संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग, लोक शिक्षण संचालक जितेन्द्र शुक्ला, नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे, संयुक्त संचालक आर.एस. चौहान, एस के सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक भार्गव, सहायक संचालक संदीप चोपड़े, आईटीआई और विभिन्न शालाओं के प्राचार्य भी उपस्थित थे।

NO COMMENTS