Home अपडेट वाहनों को चुराकर कबाड़ में बेचने वाले 3 तीन गिरफ्तार, 4 लाख...

वाहनों को चुराकर कबाड़ में बेचने वाले 3 तीन गिरफ्तार, 4 लाख का स्क्रैप व दो चारपहिया वाहन जब्त

तखतपुर में पुलिस अधिकारियों के गिरफ्त में कबाड़ी।

बिलासपुर। तखतपुर पुलिस ने चार पहिया वाहनों को चुराकर उसकी कटिंग कर कबाड़ में बेचने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे 10 टन से अधिक करीब 4 लाख रुपये का कबाड़ जब्त किया गया है। अपराध में इस्तेमाल किये जाने वाले दो चारपहिया वाहन भी जब्त किये गये हैं।
22 जुलाई को तखतपुर थाने की टीम संदिग्ध वाहनों तथा व्यक्तियों की तखतपुर में चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक चारपहिया वाहन से लिफ्ट लेकर अशोक श्रीवास नामक व्यक्ति उतरा। उसकी संदिग्ध गतिविधि देखकर कड़ाई से पूछताछ की गई। उसने वताया कि वह कवर्धा, बेमेतरा आदि स्थानों से मौका पाकर चारपहिया वाहन चुराता है और तखतपुर लाता है। इसे कबाड़ी हैदर अली व मो. अजहर के पास ले जाता है जहां उसे स्क्रैप कर दिया जाता है और कबाड़ बनाकर पूरी गाड़ी बेच दी जाती है। तखतपुर पुलिस टीम द्वारा कबाड़ियों के गोदाम बेलसरी और लिदरी में छापे की कार्रवाई की गई। मौके पर कटिंग हालत में रखे ट्रक का कबाड़ तथा भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार के वाहनों के पार्ट्स इंजन, स्क्रैप, लोहे के बेंच, इलेक्ट्रिक एलूमिनियम तार बरामद हुए । कुल कबाड़ लगभग 10 टन कबाड़ जब्त किया गया जिसकी कीमत 4 लाख रुपये है। इसके अलावा  अपराध में प्रयुक्त किये जाने वाले दो पिकअप जब्त किये गये, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये है। पूरी कार्रवाई एसपी दीपक झा के निर्देश पर एडिशनल एस पी रोहित झा एवं एसडीओपी रश्मित कौर चावला के नेतृत्व में की गई। तखतपुर के पुलिस निरीक्षक मोहन भारद्वाज व स्टाफ की इसमें प्रमुख भूमिका रही।

 

NO COMMENTS