बिलासपुर।शहर में लगातार मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने आज दो मामलों में तीन लोगों को धर दबोचा।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा और एएसपी ओपी शर्मा के निर्देशन में सिविल लाइन पुलिस ने नशे के कारोबारी डिपरापारा बेलगहना निवासी यासीन खान और राजकिशोर नगर सरकंडा निवासी जानीसार खान को गिरफ्तार किया। ये एक बाइक पर नशे का सामान लेकर मिनी बस्ती जरहाभाठा में घूम रहे थे। उनसे 300 नग एविल, 150 नगर पूपेजेसिक व नगद दो हजार रुपये किये गए। मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है। इनमें से एक आरोपी यासीन खान 2003 में भी ब्राउन शुगर की बिक्री करते हुए पकड़ा गया था, जिसपर कोटा थाना के बेलगहना चौकी में कार्रवाई की गई थी। एक अन्य मामले में तोरवा थाना क्षेत्र के लालखदान से सुनीता निषाद नामक महिला को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। उक्त महिला के कब्जे से 66 नग रेक्सो ऐम्पूल, 50 एविल, 76 नाइट्रा तथा 50 नग सिरिंज जब्त किया गया है। महिला के खिलाफ तोरवा पुलिस कार्रवाई कर रही है।

उपरोक्त कार्रवाई में प्रशिक्षु डीएसपी डॉ. आशा सेन, सिविल लाइन निरीक्षक कलीम खान, तोरवा थाना की प्रधान आरक्षक सुनीता अजगले, प्रधान आरक्षक धनेश साहू व अन्य स्टाफ की भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here