Home अपडेट कोरबा की बाजी जीतने में कोई व्यवधान न हो इसके लिए कांग्रेस...

कोरबा की बाजी जीतने में कोई व्यवधान न हो इसके लिए कांग्रेस से जुड़े अधिवक्ता भी सक्रिय रहे

कोरबा महापौर प्रत्याशी के नामांकन दाखिल करते हुए डॉ. किरण मयी नायक व संदीप दुबे।

बिलासपुर। कोरबा नगर निगम चुनाव में कांटे की टक्कर को देखते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के निर्वाचन में किसी भी प्रकार की कानूनी बाधा न आये इसके लिए पार्टी के समर्पित अधिवक्ताओं ने भी मोर्चा संभाल रखा था। बिलासपुर से कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेश अध्यक्ष संदीप दुबे व रायपुर से अधिवक्ता व कांग्रेस नेत्री डॉ. किरणमयी नायक भी वहां डटी हुई थीं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम एक दिन पहले से ही यहां पहुंचे हुए थे।

ज्ञात हो कि प्रदेश के सभी 10 नगर-निगमों में कांग्रेस के महापौर निर्वाचित हुए हैं। कोरबा में आज निर्वाचन प्रक्रिया पूरी हुई। यहां भाजपा से 31, कांग्रेस से 25 पार्षद जीतकर आये थे इसलिये कांग्रेस को यह सीट मिलने की संभावना क्षीण थी पर सीपीएम के दो पार्षदों, बसपा के एक तथा जोगी कांग्रेस के दो पार्षदों को साथ लेकर कांग्रेस ने यहां भाजपा से बढ़त बना ली। कांग्रेस प्रत्याशी राजकिशोर प्रसाद को 34 तथा भाजपा प्रत्याशी ऋतु चौरसिया को 33 वोट मिले। इस तरह प्रसाद एक वोट से महापौर चुने गये।

 

NO COMMENTS