महाप्रबंधक गौतम बनर्जी एवं सेक्रो अध्यक्षा इंदिरा बनर्जी के हाथों विजेता पुरस्कृत

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की मेजबानी में बिलासपुर के सेकेरसा मैदान में  भारत स्काउट्स एण्ड गाईड्स का 19वां अखिल भारतीय रेलवे जम्बोरेट के अंतिम दिन में 10 जनवरी को अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें सभी जोन के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। अंतिम दिन पुरस्कारों की घोषणा की गई जिसमें ओवरआल चैम्पियन का खिताब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने जीता।

जोन के महाप्रबधंक गौतम बनर्जी ने जम्बोरेट कैम्प में अधिकारियों के साथ उपस्थित होकर सभी कैम्पो का निरीक्षण किया तथा कैम्पों की व्यवस्था सजावट एवं गेट मैकिंग आदि का निरीक्षण किया । रेलवे से आये अधिकारियों की जूरी के द्वारा निरीक्षण उपंरांत प्रथम एवं द्वितीय एवं अन्य पुरस्स्कारों का चयन किया जाता हैं।

प्रथम पुरस्कार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, द्वितीय पुरस्कार पूर्व रेलवे  एवं ओवर आल विजेता दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को घोषित किया गया। इस अवसर पर अगला जम्बोरेट कैम्प का आयोजन 2022 में पूर्व रेलवे में आयोजित करने की घोषणा भी की गई है। आज जम्बोरेट में सुबह 9 बजे तक विभिन्न प्रकार के व्यायाम, ड्रिल एवं योगा आदि कराए गये। इसके बाद मार्च पास्ट हुआ जिसमें सभी जोन के बच्चों ने भाग लिया। बाद में रंगोली प्रतियोगिता कराई गई। दोपहर के सत्र में आपदा प्रबंधन के बारे में औजारों का प्रदर्शन करते हुए विस्तार से जानकारी दी गई। शाम को बीते पांच दिनों से आयोजित की गई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया।

19वें अखिल भारतीय रेलवे जम्बोरेट को सफल बनाने में स्टेट चीफ कमिश्नर दीपक गुप्ता, स्टेट सेक्रेटरी सोमनाथ मुखर्जी, मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय, डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर अनुज कुमार, सुभाष मुखर्जी, रमेश पटनायक, सुनीता बारमैया, दिलीप स्वाइन, जिला सचिव संजय मेश्राम और रेलवे के अनेक अधिकारी कर्मचारियों ने सहयोग दिया। सूर्यास्त होने पर विभिन्न जोन के ध्वजों को परम्परानुसार उतारकर रखा गया और कैम्प की समाप्ति की घोषणा की गई।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here