गौरेला पेंड्रा मरवाही।  कुछ दिनों पूर्व हुई लूटपाट के फरार आरोपियों में से दो को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं। एक अन्य की तलाश अभी भी जारी है।

बीते 25 मई को जैतहरी के पपरोड़ी निवासी गंगा प्रसाद भैना ने मरवाही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह  खुटाटोला निवासी जितेंद्र कुमार गुप्ता का पिकअप एमपी 65 GA 1178 में धान लेकर हेल्पर स्वरूप सिंह के साथ पेन्ड्रा गया था। धान बेचने के बाद वापसी में कपड़ा एवं कोल्ड्रिंक्स लेकर आ रहा था। जहां धरहर तिराहा के पास पीछे से अचानक ओमनी कार सीजी 04 एचडी 5420 को उसके चालक ने ओवरटेक कर पिकअप के सामने अड़ा दिया।  उसमें से चार लोग हाथ मे डंडा व रॉड लेकर उतरे। उन्होंने प्रार्थी पर रॉड-डंडा से हमला कर दिया। वह जान बचाकर वहां से यह भागा तो गाड़ी में रखी फ्रूटी 5 पेटी, चटाई डिक्की में रखा हुए 30 हजार रुपये नगद, दो गट्ठे कपड़ें, विवो कंपनी का मोबाइल कुल कीमती 65460 रुपये के सामान लूटकर ले गये।

इस घटना के आरोपियों में ग्राम सिवनी के प्रकाश नारायण, शेष नारायण, हरण गोस्वामी, लल्लू गोस्वामी और एक अन्य व्यक्ति जो ओमनी गाड़ी को चला रहा था का नाम सामने आया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मरवाही में धारा 395 भा द वि कायम किया गया था।  जीपीएम पुलिस ने दो आरोपी प्रकाश नारायण पिता गोरेलाल  एवं शेषनारायण पिता गोरेलाल निवासी सिवनी को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया था।  शेष अन्य आरोपियों की पता तलाश सरगर्मी से की जा रही थी। आज दो और फरार आरोपियों को थाना मरवाही की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इनमें अजय उर्फ लल्लू पिता बैजनाथ गिरी  एवं हरण उर्फ राधे गिरी पिता बैजनाथ गिरी निवासी धरहर हैं। इनसे लूट के बंटवारे की रकम में से  पांच पांच सौ रुपया बरामद किया जा सका। बाकी रकम वे खर्च होना बता रहे हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here