Home अपडेट ओडिशा एवं बंगाल की खाड़ी में चक्रवात ‘यास’ की चेतावनी, 30 मई...

ओडिशा एवं बंगाल की खाड़ी में चक्रवात ‘यास’ की चेतावनी, 30 मई तक कई ट्रेनों का परिचालन स्थगित  

Train cancelled

बिलासपुर। ओडिशा एवं बंगाल की खाड़ी में संभावित चक्रवात ‘यास‘ की चेतावनी को देखते हुए दक्षिण पूर्व  रेलवे एवं पूर्व तटीय रेलवे से संबंधित कई गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है।

रद्द होने वाली गाडियां इस प्रकार हैः –

– 25 व 26 मई को हावड़ा से अहमदाबाद के लिए छूटने वाली 02834 हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल।

– 25 व 29 मई  को अहमदाबाद से हावड़ा के लिए छूटने वाली 02833 अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल।

– 25 व 26 मई को हावड़ा से सीएसएमटी के लिए छूटने वाली 02810 हावड़ा-सीएसएमटी स्पेशल।

– 24 व 28 मई को सीएसएमटी से हावड़ा के लिए छूटने वाली 02809 सीएसएमटी-हावड़ा स्पेशल।

– 25 व 26 मई को हावड़ा से पुणे के लिए छूटने वाली 02280 हावड़ा-पुणे स्पेशल।

– 24 व 25 मई को पुणे से हावड़ा के लिए छूटने वाली 02279 पुणे-हावड़ा स्पेशल।

– 25 मई को हावड़ा से ओखा के लिए छूटने वाली 02906 हावड़ा-ओखा स्पेशल।

– 30 मई को ओखा से हावड़ा के लिए छूटने वाली 02905 ओखा-हावड़ा स्पेशल।

– 26 मई को हावड़ा से सीएसएमटी के लिए छूटने वाली 02260 हावड़ा-सीएसएमटी स्पेशल।

– 25 मई को सीएसएमटी से हावड़ा के लिए छूटने वाली 02259 सीएसएमटी-हावड़ा स्पेशल।

– 25 मई को एलटीटी से कामाख्या के लिए छूटने वाली 02255 एलटीटी-कामाख्या स्पेशल।

– 27 मई को हावड़ा से सीएसएमटी के लिए छूटने वाली 02810 हावड़ा-सीएसएमटी स्पेशल।

– 25 मई  को सीएसएमटी से हावड़ा के लिए छूटने वाली 02809 सीएसएमटी-हावड़ा स्पेशल।

– 27 मई को हावड़ा से कुर्ला के लिए छूटने वाली 02102 हावड़ा-कुर्ला स्पेशल ।

– 25 मई 2021 को कुर्ला से हावड़ा के लिए छूटने वाली 02101 कुर्ला-हावड़ा स्पेशल।

NO COMMENTS