Home अपडेट 31 जनवरी से हावड़ा कटनी रूट पर 11 दिन तक रद्द रहेंगीं...

31 जनवरी से हावड़ा कटनी रूट पर 11 दिन तक रद्द रहेंगीं 18 ट्रेनें, कुछ बीच से ही लौटाई जायेंगीं

एसईसीआर रेलवे ऑफिस बिलासपुर।

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत रूपोंद-झलवारा सेक्शन में तीसरीलाइन कनेक्टीविटी का कार्य 1 फरवरी से 8 फरवरी तक किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरूप कई यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

रद्द होने वाली गाडियां:-

-2 फरवरी को रानी कमलापति (हबीबगंज) से रवाना होने वाली 22169 रानी  कमलापति(हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस।

-3 फरवरी को सांतरागाछी से रवाना होने वाली 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति(हबीबगंज) एक्सप्रेस।

-5 फरवरी को उदयपुर से रवाना होने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस ।

-6 फरवरी को शालीमार से रवाना होने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस ।

-1 फरवरी से 08 फरवरी तक बिलासपुर से रवाना होने वाली 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस ।

– 31 जनवरी से 07 फरवरी तक भोपाल से रवाना होने वाली 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस।

– 01, 06 व 08 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस ।

– 02, 07 व 09 फरवरी को कानपुर से रवाना होने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस ।

– 03 फरवरी को वलसाड से रवाना होने वाली 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस ।

– 06 फरवरी को पुरी से रवाना होने वाली 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस ।

– 01, 04 व 08 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस ।

– 02, 05 व 09 फरवरी को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस ।

– 02 व 04 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस ।

– 04 व 06 फरवरी को नौतनवा से रवाना होने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस ।

– 06 फरवरी को बीकानेर से रवाना होने वाली 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस ।

– 09 फरवरी को पुरी से रवाना होने वाली 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस ।

– 01 व 08 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस ।

– 03 व 10 फरवरी को जम्मूतवी से रवाना होने वाली 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस ।

रास्ते में समाप्त/प्रारम्भ होने वाली गाडियां:-

-01 फरवरी से 08 फरवरी तक गाड़ी संख्या 08747 बिलासपुर-कटनी मेमू पैसेंजर स्पेशल चंदियारोड स्टेशन में समाप्त होगी तथा चंदियारोड-कटनी के मध्य रद्द रहेगी।

– 01 फरवरी से 08 फरवरी तक गाड़ी संख्या 08748 कटनी-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल चंदियारोड स्टेशन से प्रारम्भ होगी तथा कटनी-चंदियारोड के मध्य रद्द रहेगी।

NO COMMENTS