बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत रूपोंद-झलवारा सेक्शन में तीसरीलाइन कनेक्टीविटी का कार्य 1 फरवरी से 8 फरवरी तक किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरूप कई यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

रद्द होने वाली गाडियां:-

-2 फरवरी को रानी कमलापति (हबीबगंज) से रवाना होने वाली 22169 रानी  कमलापति(हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस।

-3 फरवरी को सांतरागाछी से रवाना होने वाली 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति(हबीबगंज) एक्सप्रेस।

-5 फरवरी को उदयपुर से रवाना होने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस ।

-6 फरवरी को शालीमार से रवाना होने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस ।

-1 फरवरी से 08 फरवरी तक बिलासपुर से रवाना होने वाली 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस ।

– 31 जनवरी से 07 फरवरी तक भोपाल से रवाना होने वाली 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस।

– 01, 06 व 08 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस ।

– 02, 07 व 09 फरवरी को कानपुर से रवाना होने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस ।

– 03 फरवरी को वलसाड से रवाना होने वाली 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस ।

– 06 फरवरी को पुरी से रवाना होने वाली 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस ।

– 01, 04 व 08 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस ।

– 02, 05 व 09 फरवरी को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस ।

– 02 व 04 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस ।

– 04 व 06 फरवरी को नौतनवा से रवाना होने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस ।

– 06 फरवरी को बीकानेर से रवाना होने वाली 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस ।

– 09 फरवरी को पुरी से रवाना होने वाली 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस ।

– 01 व 08 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस ।

– 03 व 10 फरवरी को जम्मूतवी से रवाना होने वाली 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस ।

रास्ते में समाप्त/प्रारम्भ होने वाली गाडियां:-

-01 फरवरी से 08 फरवरी तक गाड़ी संख्या 08747 बिलासपुर-कटनी मेमू पैसेंजर स्पेशल चंदियारोड स्टेशन में समाप्त होगी तथा चंदियारोड-कटनी के मध्य रद्द रहेगी।

– 01 फरवरी से 08 फरवरी तक गाड़ी संख्या 08748 कटनी-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल चंदियारोड स्टेशन से प्रारम्भ होगी तथा कटनी-चंदियारोड के मध्य रद्द रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here