बिलासपुर। नेत्रदान के पुण्य कार्य में आज दो परिवारों का नाम और जुड़ गया। सिंधी कॉलोनी के भागवानी परिवार और तोरवा निवासी मूलचंदानी परिवार ने यह अनुकरणीय कार्य किया जिससे चार लोगों का अंधकारमय जीवन रौशनी से भर जायेगा।

सिंधी कॉलोनी निवासी हरिबाई भागवानी का 74 वर्ष की आयु में बीती रात निधन हो गया। उनके पुत्र रमेश और मोहन भागवानी ने अपनी माता का नेत्रदान करने की इच्छा जाहिर की और हैन्ड्स ग्रुप से सम्पर्क किया। सूचना मिलते ही हैंड्स ग्रुप के नीरज जग्यासी, विकास गुरुवानी, मनीष बुधवानी सिम्स की टीम और नेत्रदान सलाहकार धर्मेन्द्र देवांगन को लेकर रात डेढ़ बजे भागवानी के निवास पर पहुंचे। उन्होंने रात्रि में ही नेत्रदान की सारी प्रक्रियाएं पूरी कराई और दो लोगों में सफल नेत्र रोपित कराया।

सोमवार को तोरवा निवासी 66 वर्षीय परसराम मूलचंदानी का ह्रदयाघात से निधन हो गया। उनके परिवार ने नेत्रदान की इच्छा जाहिर की और हैंड्स ग्रुप से सम्पर्क किया। ग्रुप की ओर से अशोक गेमनानी और अविनाश आहूजा नेत्रदान सलाहकार धर्मेन्द्र देवांगन को लेकर दोपहर तीन बजे उनके निवास पहुंचे और सफल नेत्रदान कराया।

हैंड्स ग्रुप की टीम ने भागवानी  एवं मूलचंदानी परिवार को इस बात के लिए साधुवाद दिया कि उन्होंने चार लोगों के अंधेरे जीवन मे रोशनी लाने का प्रयास किया। हैंड्स ग्रुप के निरंतर प्रयासों से अब तक 245नेत्रदान किये जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here