Home अपडेट टीकाकरण एक बार फिर ठप, वैक्सीन के सिर्फ 95 डोज बचे नई...

टीकाकरण एक बार फिर ठप, वैक्सीन के सिर्फ 95 डोज बचे नई खेप कब आयेगी मालूम नहीं

बिलासपुर, 5 जुलाई। जिले में कोरोना के टीकों की किल्लत लगातार बनी हुई है। यह समस्या कब दूर होगी यह स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को भी पता नहीं। शनिवार को 2800 डोज बचे थे, जिनकी बदौलत रविवार को दिन भर में 41 सेंटरों पर 2705 लोगों को टीका लगाया गया। शहर में सिम्स और जिला अस्पताल ही टीकाकरण हो पाया। सोमवार को भी इन्हीं दो सेंटरों में वैक्सीजन लगाई जाएगी। जो 95 डोज बचे हैं, उसी के बदौलत आज का वैक्सीनेशन हो पाएगा।  रविवार को 2705 लोगों ने टीका लगवाया। 1456 ने पहला और 1249 ने दूसरे डोज की वैक्सीन लगवाई। 18 प्लस से अधिक वाले 1296 ने पहला और 25 ने दूसरा डोज लगवाया। 45 प्लस वाले 150 ने पहला, 1403 ने दूसरा टीका लगवाया। 60 प्लस की बात करें तो 10 ने पहला और 170 ने दूसरे डोज का वैक्सीनेशन कराया है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ मनोज सेमुअल का कहना है कि वैक्सीन कब आएगी फिलहाल अभी तक तय नहीं है। हमारे पास स्टेट से कोई सूचना नहीं आई है। सोमवार को जिन दो सेंटरों में टीके हैं, वहां ही टीकाकरण चल रहा है। जहां वैक्सीन नहीं है वे बंद रहेंगे।
जिला अस्पताल में हंगामा 
जिला अस्पताल में खुद को स्टाफ बताते हुए कुछ लोग बिना कतार में लगे अंदर जाकर टीका लगवाने लगे तो घंटों तक इंतजार करने वालों ने हंगामा मचा दिया। एक घंटे तक चली बहस के बाद विवाद शांत हो पाया। अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर में 18  से अधिक वालों का टीकाकरण चल रहा था। रविवार को टीका लगवाने के लिए भीड़ लगी थी। इसी बीच कुछ लोग आए और सीधे पिछले गेट से सेंटर के अंदर चले गए। वहां काम करने वाले कर्मचारी भी घंटों से इंतजार करने वालों को छोड़कर उन्हें टीका लगाने लगे। भीड़ में खड़े लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे को बढ़ता देख कर्मचारियों ने अंदर जाकर टीका लगवाने वालों को वापस लौटाया और फिर एक-एक कर सबको टीका लगाया।

NO COMMENTS