Home अपडेट जुआ पकड़ने गई पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने किया हमला

जुआ पकड़ने गई पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने किया हमला

बिलासपुर। पचपेड़ी क्षेत्र के गोडाडीह में जुआ पकड़ने गई पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इसमें एक आरक्षक घायल हो गया। मामले में पुलिस जुर्म दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। पचपेड़ी पुलिस को बुधवार की रात सूचना मिली कि गोडाडीह में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस पर प्रधान आरक्षक सहेत्तर कुर्रे के साथ आरक्षक पुखेंद्र साहू, भूपेंद्र सिंह, पुरेंद्र सिंह, डूमेश व रेशमलाल टंडन रवाना हुए। गांव में पुलिस के पहुंचने की सूचना जुआरियों को पहले ही मिल गई। इसके चलते कई जुआरी फरार हो गए। वहीं, पुलिस ने घेराबंदी कर गणेश केंवट(29 वर्ष) और कंश केंवट(22 वर्ष) को पकड़ लिया। पुलिस जुआरियों के कब्जे से 1600 रुपये जब्त कर थाने ला रही थी।बस्ती पहुंचने पर गांव का देवेंद्र नवरतन अपने घर के सामने पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज करने लगा। इसमें उसका भाई मनीष भी साथ दे रहा था। मना करने पर देवेंद्र ने जान से मारने की धमकी देते हुए, आरक्षक पुखेंद्र पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। वहीं, मनीष ने अपने दो साथियों के साथ पुलिस टीम पर लाठी से हमला कर दिया। हमले में आरक्षक पुखेंद्र के हाथ, घुटने और पीठ में चोटे आई है। वहीं आरोपित मौके से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस जुआरियों को लेकर थाने आ गई। आरक्षक की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है।

NO COMMENTS