Home अपडेट विशाखापट्टनम–अमृतसर के बीच स्पेशल ट्रेन 11 सितम्बर से, सप्ताह में तीन दिन...

विशाखापट्टनम–अमृतसर के बीच स्पेशल ट्रेन 11 सितम्बर से, सप्ताह में तीन दिन चलेगी

स्पेशल ट्रेन।

बिलासपुर। रेलवे द्वारा विशाखापट्टनम-अमृतसर-विशाखापट्टनम के बीच त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 11 सितंबर से शुरू हो रहा है। गाड़ी संख्या 08503 विशाखापटनम-अमृतसर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार को 11 सितम्बर से विशाखापट्टनम से तथा गाड़ी संख्या 08504 अमृतसर-विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार, शनिवार, रविवार को 15 सितम्बर से अमृतसर से रवाना होगी। दोनों ओर से ट्रेन आगामी आदेश तक चलती रहेगी। ट्रेन 3 एसी थ्री, एसी टू, 06 स्लीपर, पेंट्रीकार, 2 पावर कार एवं 04 सामान्य सहित कुल 17 कोचों के साथ चलेगी।

विशाखापट्टनम से यह ट्रेन रात्रि 12:25 पर छूटेगी और अगले दिन सुबह 7:15 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी। दोपहर 14:10 बजे झारसुगुड़ा और 15:51 बजे रायगढ़ पहुंचेगी। खरसिया, सक्ती, चांपा, अकलतरा होते हुए बिलासपुर में शाम 18:30 बजे ट्रेन आएगी। इसका पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, मुड़वारा-कटनी में स्टॉपेज दिया गया है। ट्रेन दमोह, सागर, खुरई, बीना, मालखेड़ी, ललितपुर, झांसी, दतिया, ग्वालियर, आगरा-कैंट, मथुरा, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, पनबारी, अंबाला-कैंट, लुधियाना, जालंधर सिटी और व्यास होते हुए रात्रि 22:50 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

अमृतसर से इसके छूटने का समय रात्रि 23.55 है यह ट्रेन नई दिल्ली 8.15 सुबह पहुंचेगी। ग्वालियर पहुंचने का समय दोपहर 12:35 है। यह ट्रेन रात्रि 21:05 बजे कटनी, 23:50 बजे शहडोल, 23:00 बजे पेंड्रा रोड और सुबह 4:00 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। चांपा, सक्ती, खरसिया, रायगढ़, ब्रजराजनगर, झारसुगुड़ा, संबलपुर होते हुए अगले दिन दोपहर 14:20 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी। रात्रि 21:40 बजे इसके विशाखापट्टनम पहुंचने का समय होगा।

NO COMMENTS