Home अपडेट जन्म जन्मान्तर साथ निभाने की कामना लेकर सुहागिनों ने रखा करवा चौथ...

जन्म जन्मान्तर साथ निभाने की कामना लेकर सुहागिनों ने रखा करवा चौथ का व्रत

तखतपुर में करवा चौथ व्रत के दौरान पूजा पाठ करती सुहागिनें।

तखतपुर। अखण्ड सुहाग की कामना को लेकर सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रखकर चंद्रदर्शन के बाद व्रत खोला।

महिलाओं ने गुरुवार को निर्जला व्रत रखा और रात्रि में पूजा अर्चना कर चंद्र दर्शन किया। अपने पति के हाथों से जल लेकर उन्होंने उपवास तोड़ा।  करवाचौथ व्रत महिलाएं अपनी अखण्ड सुहाग की कामना को लेकर कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष के चतुर्थी को रखती हैं। इस दिन महिलाएं करवा रखकर विधि विधान के साथ  भगवान शंकर माता पार्वती तथा चंद्र को  निर्जला उपवास रहकर अर्ध्य अर्पण करते हैं। इस दिन के लिए महिलाएं सोलह श्रृंगार कर पूरी तरह सज धज के पूजा करती हैं और पति से आशीर्वाद लेती हैं। पति भी उन्हें पूजा उपरांत उपहार देते हैं। आभूषण और कपड़ा बाजार में भी उपहार की खरीदारी होती रही।

NO COMMENTS