छत्तीसगढ़ स्टेट की टीम में बिलासपुर के दो खिलाड़ियों का चयन

बिलासपुर। शहर के लिए हर्ष का विषय है कि बीसीसीआई ने अंडर-23 वनडे टूर्नामेंट के लिए दो खिलाड़ियों का चयन छत्तीसगढ़ स्टेट अंडर 23 वनडे टीम के लिए किया है। इनमें बिलासपुर के शाहबाज हुसैन को कप्तानी सौंपी गई है।  प्रारम्भिक बल्लेबाज आशीष पांडे होंगे।

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा अंडर-23 का ट्रायल रायपुर के आरडीसीए ग्राउंड में किया गया था। इसमें पूरे छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी सम्मिलित हुए थे। इसके पश्चात् 52 खिलाड़ियों को कैंप के लिए चुना गया। इस दौरान 52 खिलाड़ियों को चार टीमों में विभाजित कर  सलेक्शन मैच कराया गया।  छत्तीसगढ़ अंडर 23 टीम को प्रैक्टिस मैच के लिए विजयनगरम् भेजा गया था। इन 30 खिलाड़ियों के मध्य सलेक्शन मैच कराया गया। 16 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ स्टेट अंडर 23 टीम की घोषणा कर दी गई।

क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ की टीम का पहला मैच 31 अक्टूबर को ओडिशा के साथ, दूसरा एक नवंबर को त्रिपुरा के साथ, तीसरा पांच नवंबर को सौराष्ट्र के साथ, चौथा सात नवंबर को हिमाचल प्रदेश, पांचवा गोवा के साथ नौ नवंबर को, छठा उत्तराखंड के साथ 11 नवंबर को, सातवां 15 नवंबर को हरियाणा के साथ, आठवां 19 मार्च को हैदराबाद के साथ होगा।

बिलासपुर के दोनों खिलाड़ियों के स्टेट टीम में चयन पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी, अनुराग बाजपेयी, देवेंद्र सिंह ,आलोक श्रीवास्तव, सुशांत राय, नवीन जाजोदिया महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, ओपी यादव, आशीष शुक्ला, दिलीप सिंह, शैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, वैभव ओट्टलवार, अशोक मेहता, कमल घोष, भूपेंद्र पांडे, राजेश शुक्ला, साईं कुमार, डॉ आर डी पाठक, शब्बीर अली रिजवी और महेश दत्त मिश्रा व सोनल वैष्णव ने बधाई दी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here