Home अपडेट तखतपुर के दो युवा कोरोना वारियर्स को देश व समाज की सेवा...

तखतपुर के दो युवा कोरोना वारियर्स को देश व समाज की सेवा करने का अवसर मिलने पर गर्व

रितेश सिंह ठाकुर, इंद्रेश सिंह ठाकुर।

तखतपुर। टेकचंद कारड़ा। अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना महामारी से लोगों को बचाने में लगे लोगों में तखतपुर शहर के भी दो युवक शामिल हैं।

इन वारियर्स में ठाकुरपारा निवासी बलौदाबाजार स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ रज्जू सिंह ठाकुर के पुत्र  इंद्रेश सिंह ठाकुर चिकित्सकों के साथ रहकर लोगों का सैंपल ले रहे हैं। वे संक्रमण की संभावना वाले या उनके सम्पर्क में आये लोगों का सैम्पल लेने वाली टीम में शामिल हैं। इंद्रेश ने  कि भले ही यह काम जोखिम भरा लगता है लेकिन मन को सुकून मिलता है कि विपरीत परिस्थित में हम देश और समाज की सेवा में डटे हुए हैं। इंद्रेश ने कहा कि जैसे ही कोरोना में कटघोरा का नाम आया वह थोड़ा झिझका परंतु यहां से भी संपर्क हुए लोगों का भी सैंपल उसने लिया। बजरंग नगर निवासी रितेश सिंह ठाकुर भी आगरा में फायर एण्ड सेफ्टी में कार्यरत हैं। इनकी भी ड्यूटी सैँपलिंग टीम में लगाई गई है, जो पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं।

NO COMMENTS