बिलासपुर। कोरबा से बिलासपुर आ रही एक कार में अचानक आग लग गई। उसमें सवार दंपती किसी तरह कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाने में सफल रहे लेकिन कार जलकर पूरी तरह खाक हो गई। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।
रतनपुर थाने के अंतर्गत बगदेवा पुल के पास आज दोपहर यह हादसा हुआ। कार सवार पति-पत्नी कोरबा से बिलासपुर आ रहे थे। अचानक उन्होंने देखा कि कार के सामने बोनट से धुआं उठ रहा है और तेजी से फैल रहा है। उन्होंने गाड़ी रोकी और तुरंत कार से बाहर निकले। उनके बाहर आते ही आग में आग तेजी से फैली और कुछ ही मिनटों में धूं-धूं कर वह जल गई। राहगीरों ने दमकल और पुलिस को खबर की। रतनपुर से पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया, जबकि क्रेन की मदद से कार को सड़क से हटाया गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण यह आग लगी है।
बीते 24 घंटे के भीतर कोरबा-बिलासपुर के बीच इस मार्ग पर यह दूसरा हादसा हुआ है। बीती रात सड़क पर खड़े ट्रेलर से अंबिकापुर से रायपुर जा रही एक कार टकरा गई थी, जिसमें रायपुर के एक युवक की मौत हो गई थी और कार चला रहे दूसरा युवक घायल हो गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here