अजय देवगन और प्रियामणि स्टारर फिल्म ‘मैदान’ ओटीटी पर आ गई है। अमित शर्मा के निर्देशन में बनी मैदान को फिलहाल रेंट पर रिलीज़ किया गया है। फिल्म को किराए पर लेकर आप घर बैठे देख सकते हैं।
करीब 9 बार रिलीज़ टलने के बाद फाइनली ये फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में आई थी। भारतीय फुटबॉल के सुनहरे दौर को दिखाने वाली फिल्म ‘मैदान’ जब सिनेमाघरों में आई तो मेकर्स को तगड़ा झटका लगा था। फिल्म में अजय देवगन ने फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभाया है। मैदान की रिलीज़ से पहले इसकी अच्छी खासी चर्चा थी, मगर रिलीज़ के बाद टिकट खिड़कियां खाली ही रह गईं।
लोगों ने भले ही फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देखा, लेकिन कई फैंस इसकी ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे थे। अब फिल्म ओटीटी पर आ तो गई है, लेकिन यहां भी अगर आप ये फिल्म अभी देखना चाहते हैं तो आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे. फिलहाल फिल्म किराए पर उपलब्ध कराई गई है। अगर आप ये फिल्म अभी देखना चाहते हैं तो 349 रुपये देकर इसे देख सकते हैं।
मैदान ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आई है। जैसे एक जमाने में सीडी, डीवीडी और वीसीआर वगैरह किराए पर लाकर लोग घर में फिल्में देखा करते थे कुछ वैसे ही आप इसे 349 रुपये देकर घर बैठे देख सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अमेजन प्राइम वीडियो के नॉर्मल सब्सक्राइबर्स को फिल्म फ्री में देखने के लिए अभी करीब दो हफ्ते का और इंतज़ार करना होगा।
उम्मीद की जा रही है कि ओटीटी पर मैदान को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। इसके पीछे एक बड़ी वजह है. फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल न दिखा पाई हो, लेकिन रिलीज़ के बाद इसे खूब तारीफें मिली थीं। समीक्षकों ने फिल्म को भर भर कर स्टार्स दिए थे. फिल्म में अजय के साथ प्रियामणि और गजराज राव अहम भूमिकाओं में नज़र आए थे. खास बात ये है कि इस फिल्म में ऑस्कर विनिंग संगीतकार एआर रहमान ने म्यूज़िक दिया है।
अजय देवगन की इस बायोग्राफिकल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2.6 करोड़ रुपये की ओपनिंग हासिल की थी। पहले हफ्ते में फिल्म ने 28.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। दरअसल अजय की मैदान अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां एक साथ बड़े पर्दे पर आई थी। दोनों के क्लैश से कलेक्शन पर असर पड़ा था। मैदान करीब 50 करोड़ रुपये की ही कमाई कर पाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here