Home अपडेट दुकानों की नीलामी टली, भूतपूर्व सैनिकों व दिव्यांगों को आरक्षण नहीं दिये...

दुकानों की नीलामी टली, भूतपूर्व सैनिकों व दिव्यांगों को आरक्षण नहीं दिये जाने पर आपत्ति

दुकानों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू हुई, जिसे आपत्ति के बाद रोक दी गई।

तखतपुर। नगर पालिका द्वारा पुराना मंडी में 21 दुकानों की नीलामी आज विरोध व आपत्ति के बाद स्थगित कर दी गई।

गुरुवार को दोपहर 12 बजे से नीलामी की कार्रवाई शुरू हो गई थी।  सबसे पहले बृजपाल सिंह हूरा ने आपत्ति दर्ज कराई कि इस आरक्षण में भूतपूर्व सैनिकों के लिए दुकान आरक्षित नहीं की गई है। नगरपालिका उपाध्यक्ष पुष्पा मुन्ना श्रीवास ने दिव्यांगों के लिए दुकान आरक्षित नहीं  करने पर आपत्ति जताई।

पार्षद संदीप खांडेय ने कहा कि दुकान के आरक्षण में भेदभाव किया गया है। अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए जो दुकान आरक्षित की गई हैं वह बहुत पीछे है। सामने  में भी उनके लिए दुकानें आरक्षित होनी चाहिए।

जिला पंचायत सदस्य  जितेंद्र पांडे ने कहा कि अगली बार जब भी नीलामी हो तब भूतपूर्व सैनिक और दिव्यांग के आरक्षण को ध्यान में रखा जाये। आपत्ति के बाद नगर पालिका सीएमओ प्रह्रलाद पांडे ने दुकान नीलामी को स्थगित कर दिया। हाल ही में सब्जी बाजार को पुराना मंडी प्रांगण में ले जाने की शुरुआत हुई थी। अब यह काम अगली नीलामी तक फिर से खटाई में पड़ गया।

 

NO COMMENTS