नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। एक दिन में आने वालों नए मामलों में भी तेजी देखी जा रही है। जहां पिछले दिनों में कोरोना के 50-60 हजार से अधिक मामले रोजाना सामने आ रहे थे, वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के 70 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि, भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 75,760 नए मामले सामने आए हैं और 1,023 मौतें हुई हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में कोरोना के कुल 33 लाख 10 हजार 235 मामले हो चुके हैं। वहीं इसके सक्रिय मामलों की संख्या 7 लाख 25 हजार 991 है।फिलहाल राहत की बात ये है कि इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों से कहीं अधिक है। बता दें कि देशभर में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 25 लाख 23 हजार 772 है। वहीं इस जानलेवा महामारी से मरने वालों की संख्या 60 हजार 472 हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here