रायपुर/कांकेर। छत्तीसगढ़ में पेसा कानून बनाए जाने की कवायद तेज हो गई है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव पेसा कानून को लेकर कांकेर जिले के चारामा में बैठक करेंगे। मंत्री टीएस सिंहदेव आज कांकेर प्रवास पर है। मंत्री अपने प्रवास के दौरान 3 महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे।

मंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि पेसा कानून लागू करने के लिए नियम बनाए जाएंगे। आपसी विचार-विमर्श करके लोगों की राय ली जाएगी। राज्य में इसकी पहल आज कांकेर जिले से की जा रही है। इसके अंतर्गत वरिष्ठ जनों के साथ अंतिम दौर की बैठक ली जाएगी। इन तमाम विचार-विमर्श और चर्चाओं को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। उसके बाद विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर कानून बनाने पहल की जाएगी।मंत्री सिंहदेव ने कोरोना को लेकर कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं आएगी तब तक कोरोना के केसेस में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहेगा। एहतियात बरतना ही एकमात्र रास्ता है. उन्होंने कोरोना टेस्टिंग को लेकर कहा कि 30 हजार के आसपास टेस्टिंग होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ में मृत्यु दर 1.23 पर आ गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here