बिलासपुर। गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग व मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार सतर्कता जागरुकता सप्ताह का आयोजन 28 अक्टूबर से 02 नवंबर तक किया जा रहा है। इस  अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में दिनांक 28 अक्टूबर, 2019 को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा की ई-शपथ भरा जाएगा।

इसे भरने के लिए सर्वप्रथम https://pledge.cvc.nic.in/ पर जाकर एक संगठन के रूप में चुनाव करके इसमें पेन या टेन नंबर भरने के पश्चात गुरु घासीदास विश्वविद्यालय दर्ज करने के बाद यस पर क्लिक करना होगा। आयु एवं लिंग के चयन के बाद छत्तीसगढ़ भाषा एवं शपथ के साथ सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा का प्रमाण-पत्र जारी होगा।

इस संबंध में विश्वविद्यालय में निबंध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। निबंध लेखन का विषय ‘‘ईमानदारी-एक जीवन शैली‘‘ एवं भाषण प्रतियोगिता का विषय ‘‘ईमानदारी- व्यक्ति एवं समाज‘‘ है।

विभिन्न अध्ययनशालाओं में विभागीय स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा और विभागीय स्तर पर दो विजेताओं के नाम विश्वविद्यालय की प्रतियोगिताओं हेतु भेजे जाएंगे। विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय स्तर पर भाषण प्रतियोगिता के विजेता को ऑल इंडिया एलोक्यूशन कॉम्पिटीशन 22 जनवरी, में कमलनयन बजाज मेमोरियल नेशनल एलोक्यूशन कॉम्पिटीशन, शिक्षा मंडल, वर्धा  में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होने भेजा जाएगा। इस प्रतियोगिता में शामिल होने छात्र को एक तरफ का यात्रा , मुफ्त में रहना व खाना एवं विजेता को पुरस्कार स्वरूप पंद्रह हजार रुपये मिलेंगे।

विश्वविद्यालय में निबंध लेखन प्रतियोगिता का विषय ईमानदारी-एक जीवन शैली है, यह प्रतियोगिता ई-क्लास रूम, नवीन आई.टी. भवन में  29 अक्टूबर  को दोपहर दो बजे से अपराह्न 3 बजे तक होगी। भाषण प्रतियोगिता का विषय ईमानदारी- व्यक्ति एवं समाज है। आयोजन स्थल ई-क्लास रूम, नवीन आई.टी. भवन में  अपराह्न 3 बजे से होगा। इस आयोजन में विश्वविद्यालय के विभिन्न अध्ययनशाला के शिक्षक एवं विद्यार्थी भाग लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here