गुरु घासीदास जयंती में पहुंचे मुख्यमंत्री ने की घोषणा

मुंगेली। जिले के लोरमी विकासखंड के ग्राम लालपुर धाम में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि यहां का शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गौटिया स्वर्गीय अंजोर दास पाटले के नाम से जाना जाएगा। इस मौके पर उन्होंने मंगल भवन का भी लोकार्पण किया।

उपस्थित जन समूह व आम लोगों को गुरु घासीदास जयंती की बधाई देते हुए बघेल ने कहा कि सत्य ही मानव का आभूषण है। गुरु घासीदास ने सामाजिक समरसता का संदेश दिया है। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार बाबा गुरु घासीदास के बताए रास्ते पर चल रही है। राज्य सरकार के अधिकांश घोषणाएं पूरी कर ली गई हैं।

कार्यक्रम में सतनाम कल्याण समिति बंधवा के अध्यक्ष फणीश्वर पाटले, नरेश पाटले, राज महंत भुवनेश्वर पाटलेस छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला सहकारी बैंक बिलासपुर के अध्यक्ष प्रमोद नायक, मुंगेली जिला पंचायत की अध्यक्ष लेखनी चंद्राकर, बिलासपुर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान, जनपद पंचायत लोरमी की अध्यक्ष मीना पाटले सहित समाज के लोग, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में गुरु घासीदास के अनुयायी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here