Home अपडेट सीएम बघेल ने प्रदेश के पहले तारामंडल और बहुप्रतीक्षित फ्लाईओवर का उद्घाटन...

सीएम बघेल ने प्रदेश के पहले तारामंडल और बहुप्रतीक्षित फ्लाईओवर का उद्घाटन किया

तिफरा फ्लाईओवर का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल।

व्यापार विहार की स्मार्ट सड़क अब स्व. रामबाबू सोंथलिया मार्ग

बिलासपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को अपने दो घंटे के प्रवास के दौरान 353 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने बहुप्रतीक्षित तिफरा फ्लाईओवर का लोकार्पण किया। 107 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 1620 मीटर लंबे इस पुल से महाराणा प्रताप चौक पर लगने वाली जाम की समस्या से राहत मिलेगी और राजधानी रायपुर की ओर का आवागमन सुगम होगा। फ्लाईओवर पर उन्होंने कुछ दूर तक पैदल चलकर भी देखा।

मुख्यमंत्री ने इसके बाद डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्लेनेटैरियम का उद्घाटन भी किया। यह प्रदेश का पहला तारामंडल है, जो व्यापार विहार में बनाया गया है। स्मार्ट सिटी लिमिटेड की योजना के तहत इसका निर्माण किया गया है।  तारामंडल में 200 लोगों के बैठने की क्षमता है, जहां आकाश के नजारों को विज्ञान और खगोल विज्ञान को समझा जा सकेगा। यहां पर पृथक ऑक्सीजोन भी बनाया गया। व्यापार विहार स्मार्ट रोड का नामकरण नगर शिल्पी स्व. रामबाबू सोंथलिया के नाम पर उन्होंने किया।

NO COMMENTS