Home अपडेट सीवीआरयू में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस, वीसी, रजिस्ट्रार व विद्यार्थियों...

सीवीआरयू में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस, वीसी, रजिस्ट्रार व विद्यार्थियों ने किया पौधारोपण

सीवीआरयू करगीरोड कोटा में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस।

स्वच्छता अभियान एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ हुआ पौधारोपण

बिलासपुर। डॉक्टर सी वी रमन विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने परिसर में साफ सफाई अभियान चलाया। कुलपति, कुलसचिव, अधिकारियों एवं विद्यार्थियों ने पौधारोपण किया। विद्यार्थियों के लिए विभिन्न्न विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई ।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव गौरव शुक्ला ने बताया कि प्रतिवर्ष आज के दिन राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यार्थी अनेक कार्यक्रम करते हैं। कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए बहुत ही छोटे रूप में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने पूरे कैंपस में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान पेंटिंग, भाषण, कविता और महापुरुषों के निबंध की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। कार्यक्रम में सभी ने स्वच्छता का संकल्प लिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रवि प्रकाश दुबे, सम-कुलपति डॉ जयति चटर्जी, एनएसएस अधिकारी डॉ. जय शंकर यादव, संदीप सिंह, उप कुलसचिव राकेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित थे।

NO COMMENTS