छत्तीसगढ़ की बची सात सीटों पर 66.92 प्रतिशत मतदान, सबसे कम बिलासपुर, रायगढ़ में सर्वाधिक

रायपुर। छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के मतदान के शाम 6 बजे समाप्त होने के साथ ही मतदान का प्रतिशत काफी प्रभावशाली रहा। चुनाव आयोग ने 66.92 प्रतिशत मतदान की जानकारी दी है। यह आंकड़ा विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद बढ़ सकता है। अंतिम चरण में सात महत्वपूर्ण लोकसभा क्षेत्रों – रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और सरगुजा में मतदान हुआ।
तीसरे चरण के दौरान प्रमुख लोकसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत इस प्रकार था: बिलासपुर: 60.05%, दुर्ग: 67.33%, जांजगीर चांपा: 62.44%, कोरबा: 70.60%, रायगढ़: 75.84%, रायपुर: 61.25%, और सरगुजा : 74.17%। मतदान के ये आंकड़े मतदान के तुरंत बाद मिली रिपोर्ट के आधार पर है। सूक्ष्मता से प्रत्येक बूथ की जानकारी देर रात तक आ जाएगी, जिसके बाद बुधवार को यह आंकड़ा बढ़ा हुआ मिल सकता है।
प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में सीटों के लिए उम्मीदवारों की संख्या इस प्रकार थी – रायपुर: 38, बिलासपुर: 37, कोरबा: 27, दुर्ग: 25, रायगढ़: 13, सरगुजा: 10, और जांजगीर-चांपा: 18।
रायपुर सहित कई सीटों पर तकनीकी गड़बड़ियों के कारण मतदान प्रक्रिया बाधित हुई, जिसके कारण खराब मशीनों को बदलना पड़ा। मॉक पोल के दौरान ही कई मशीनों में गड़बड़ियों का पता चल गया। इसके अलावा, निर्बाध मतदान सुनिश्चित करने के लिए 18 बैलेट यूनिट, 6 कंट्रोल यूनिट और 12 वीवीपीएटी को बदला गया।
रायपुर के सेंट पॉल स्कूल मतदान केंद्र पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेवास मिश्रा के नाम से पंजीकृत एक जाली मतदाता पहचान पत्र का उपयोग करके फर्जी वोट डालने का प्रयास करते पकड़ा।
इस मामले में तुरंत कार्रवाई की गई और व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया तथा स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। इसके अलावा, रायपुर में एक मतदाता को गलती से मृत घोषित कर दिए जाने के कारण वोट डालने से रोक दिया गया, जबकि जशपुर जिले में एक बुजुर्ग मतदाता की अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने से पहले ही मौत हो गई। रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के जशपुर जिले में बुजुर्ग तारसियुस टोप्पो लोदाम के जामटोरी मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंचे थे। उनकी मौत का कारण पता नहीं चल सका है।अम्बिकापुर में 21 साल की कबूतरी दास की मौत हो गई। कबूतरी अपनी मां और भाई के साथ लमगांव क्षेत्र के कोट पोलिंग बूथ में मतदान कर लौट रही थी। अचानक मौसम खराब होने से आकाशीय बिजली गिर पड़ी। तीनों को मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया, जहां कबूतरी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। रायपुर की एक पोलिंग बूथ पर नींबू पानी पिलाये जाने पर कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई।

बघेल, बृजमोहन सहित 168 के भाग्य ईवीएम में बंद 

कांग्रेस और भाजपा के प्रमुख नेताओं सहित 168 उम्मीदवार चुनाव के इस अंतिम चरण में जीत के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे थे। ये उम्मीदवार 1करोड़ 39 लाख 10 हजार 285 मतदाताओं का समर्थन पाने की कोशिश में मैदान पर थे।
चुनावी परिदृश्य में सभी निर्वाचन क्षेत्रों में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। रायपुर में भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल का मुकाबला कांग्रेस के विकास उपाध्याय से है। कोरबा में कांग्रेस की मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत और भाजपा की सरोज पांडे के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। बिलासपुर में भाजपा के तोखन राम साहू और कांग्रेस के देवेंद्र यादव के बीच मुकाबला रहा।
रायगढ़ में कांग्रेस की डॉ. मेनका सिंह और भाजपा के राधेश्याम राठिया के बीच कड़ा मुकाबला रहा। दुर्ग में कांग्रेस के राजेंद्र साहू और भाजपा के विजय बघेल के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली । जांजगीर-चांपा में भाजपा के कमलेश जांगड़े का कांग्रेस के डॉ. शिव कुमार डहरिया से मुकाबला था। सरगुजा में भाजपा के चिंतामणि महाराज और कांग्रेस की शशि सिंह के बीच सीधी टक्कर रही।
रायपुर में राम मंदिर के दर्शन के बाद मुख्यमंत्री साय ने चुनावी नतीजों को लेकर आशा व्यक्त की और तीसरे चरण में सभी सात सीटों पर कांग्रेस की जीत का विश्वास जताया।
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने भी कांग्रेस की संभावनाओं पर भरोसा जताते हुए तीसरे चरण की सभी सात सीटों पर पार्टी की जीत का दावा किया। तीसरे चरण के मतदान के बाद अब छत्तीसगढ़ की सभी सातों लोकसभा सीटों की किस्मत का फैसला होना है। मतों की गिनती 4 जून को होगी।
छत्तीसगढ़ के तीसरे व अंतिम चरण में केंद्रीय सुरक्षा बलों सहित 82 हजार पुलिस व अन्य सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here