बिलासपुर। अरपा उत्थान अभियान के दूसरे दिन भी शहरवासियों ने उत्साह के साथ श्रमदान कर अरपा की सफाई की। इस दौरान लोगों ने अरपा के संवर्धन और विकास के लिए सतत् प्रयास करने की शपथ भी ली। अभियान को सफल बनाने के लिए कलेक्टर संजय अलंग ने शहरवासियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इसी तरह हर रविवार श्रमदान कर अरपा की सफाई करने के लिए एकत्र होने की अपील की है।

कलेक्टर डा. संजय अलंग ने कहा कि अरपा के संरक्षण व संवर्धन से ही शहर में पानी की समस्या दूर हो सकती है। इसके लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करने और अपने घरों में वाटर हार्वेस्टिंग लगाने की  जरूरत है।

कमिश्नर पाण्डेय ने कहा कि अरपा की सफाई के लिए सतत् प्रयास करना होगा। इस दौरान उन्होंने भी शहरवासियों से अपने घरों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण कराने और पौधरोपण करने की अपील की।

जिला प्रशासन, नगर निगम व स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा आयोजित अरपा उत्थान अभियान के दूसरे दिन भी 10 हजार से ज्यादा लोगों ने श्रमदान में अपनी सहभागिता दर्ज की।

छठ घाट पर तोरवा पुल के नीचे से घाट के अंतिम छोर तक शहरवासियों की भीड़ अरपा से जलकुंभी निकाल सफाई करने में जुटी थी।

अभियान के दूसरे दिन भी जलकुंभी और सिल्ट को हटाने निगम द्वारा 7 जेसीबी और 20 हाईवा ट्रक का इंतजाम किया गया था, जिसमें जन सहयोग से 20 हाईवा जलकुंभी और 10 सिल्ट निकाला गया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ रितेश अग्रवाल, अपर कलेक्टर एसके गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर सुमीत अग्रवाल, एसडीएम कीर्तिमान राठौर, डिप्टी कलेक्टर दिव्या अग्रवाल सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

आर्ट आफ लिविंग, आर्चिंस ग्रुप, अरपा अर्पण महाभियान, धिती फाउंडेशन, हैंड्स ग्रुप, दावत ए आम, सक्षम, जज्बा, एनिमल प्रोडक्शन, अभिभावक संघ, टीम ख्वाब, एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी कुलपति प्रो. जीडी शर्मा व स्टाफ, सीवी रामन यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार गौरव शुक्ला व स्टाफ, जेपी वर्मा कालेज, सहित शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र एवं स्वयं सेवी संगठन प्रमुख रूप से शामिल रहे।
अरपा छठ घाट पर पुल के नीचे से घाट के अंतिम छोर तक हजारों लोगों ने कतार बनाकर अरपा से जलकुंभी की सफाई की। इस दौरान साउंड सिस्टम पर साथी हाथ बढ़ाना गीत भी बजाया गया, जिससे शहरवासियों ने उत्साहित होकर श्रमदान किया और अरपा की सफाई की।
अभियान के अंत में नुक्कड़ नाटक के ज़रिए लोगों को पर्यावरण और स्वच्छता एवं वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर आर्चिन्स ग्रुप द्वारा संदेश दिया गया। लोगों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अरपा उत्थान, जल संवर्धन को समझा।

अभियान में आए लोगों को निगम प्रशासन की ओर से पौधे गिफ्ट के रूप में दिया गया। दो दिनों के अभियान में करीब 8 हजार पौधों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के अंत में मेयर किशोर राय ने सभी संगठन के साथ मिलकर एक तरफ जहां सेल्फी ली, वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में तखतपुर विधायक रश्मि सिंह ने भी घाट पर उतर कर अरपा की सफाई की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नदी की सफाई करते हुए कई प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्तियां निकल रही है। प्लास्टर ऑफ पेरिस से जल दूषित होता है। उन्होंने लोगों से इसका इस्तेमाल नहीं करने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here