Home अपडेट सीयू में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन फार्म जमा करने की प्रक्रिया...

सीयू में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन फार्म जमा करने की प्रक्रिया 4 मई से शुरू होगी

बिलासपुर। गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा की सूचना जारी कर दी गई है। केन्द्रीय विश्वविद्यालय  में शैक्षणिक सत्र 2020-21 की विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 4 मई से प्रारंभ होगी। शैक्षणिक सत्र 2020-21 में विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में 25 विषयों के 54 स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

आवेदन ऑनलाइन जमा करने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट ggu.ac.in  पर जाकर लॉग इन करना होगा। वीईटी एडमिशन लिंक पर जाकर न्यू रजिस्ट्रेशन को चुनना होगा। इसके बाद यूजर एकाउन्ट बनाकर चाही गई जानकारी भरकर आवेदन जमा करना होगा। ऑनलाइन फार्म में 50 केबी से कम साइज की स्कैन की हुई आवेदक की फोटो, 20 केबी से कम आकार का हस्ताक्षर किया हुआ स्कैन भी जमा करना होगा। व्यक्तिगत और अकादमिक जानकारी भरने बाद नेक्स्ट बटन पर जाना होगा। कोर्स एवं परीक्षा केन्द्र का सावधानी से चयन करना होगा, क्योंकि इसे बाद में नहीं बदला जा सकेगा। भुगतान भी ऑनलाइन ही करना होगा। यदि 24 घंटे बाद भी स्टेट्स सक्सेसफुल नहीं दिखाता है तो विश्वविद्यालय के फोन नंबर 07752 260342 पर सम्पर्क करना होगा।  15 जून तक ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे।

NO COMMENTS