बिलासपुर। चांपा स्थित मध्यभारत पेपर मिल का कबाड़ बेचने के नाम पर शहर के एक व्यापारी से फैक्ट्री के प्रबंधकों ने दो करोड़ 65 लाख रुपए की ठगी कर ली। सिविल लाइन थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है।

शिकायत के मुताबिक मसानगंज का मोहम्मद फिरोज कबाड़ का व्यवसाय करता है। मध्य भारत पेपर मिल चांपा के डायरेक्टर धर्मेंद्र चौधरी, हाजी अनवर रहमानी और मोहम्मद कामरान ने मिल का पूरा कबाड़ हटाने के लिए उसके साथ एक एग्रीमेंट किया। इसके मुताबिक कबाड़ के एवज में प्रार्थी फिरोज को 7 करोड़ रुपये का भुगतान उन्हें करना था। एग्रीमेंट के बाद अक्टूबर 2021 में डायरेक्टरों को 60 लाख नगद अलग-अलग किस्तों में दिए। साथ ही 2 करोड रुपए मध्य भारत पेपर मिल के खाते में जमा कराए। इस बीच मोहम्मद अनवर के निजी खाते में भी उसने 5 लाख रुपये जमा कराए। इधर एग्रीमेंट होने के बावजूद भी उसे मिल के डायरेक्टर ने कबाड़ देने से मना कर दिया। बाद में मालूम हुआ कि कबाड़ किसी दूसरे व्यापारी को बेचा जा चुका है। सिविल लाइन पुलिस ने तीनों डायरेक्टरों के खिलाफ धारा 420 तथा 34 के तहत अपराध दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here