छत्तीसगढ़ लघु एवं सहायक उद्योग संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरीश केडिया ने छोटे आयकरदाताओं के मुकदमे वापस लेने के सरकार के फैसले को सराहा

केडिया ने एक बयान में कहा कि केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट और विभिन्न ट्रिब्यूनलों में चल रहे आयकर के मुकदमो की संख्या आधी रह जाएगी और अदालतों का बोझ भी कम होगा। आयकर विभाग अब 20 लाख रुपए से अधिक के मामलों को ही ट्रिब्यूनल में ले जाएगा। उच्च न्यायालय में 50 लाख रुपए और सुप्रीम कोर्ट में एक करोड़ रुपए से अधिक के मामलों पर ही अपील की जाएगी। इस कदम से छोटे टैक्स मामलों में फंसे तमाम करदाताओं को राहत मिलेगी और विवादों में फंसी राशि भी 5600 करोड़ रुपए कम हो जाएगी। यह पेशकश ईज ऑफ डुइंग बिजनेस की दिशा में एक कदम है। केडिया के अलावा जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष अजय जाजोदिया, महासचिव रामदास अग्रवाल, छत्तीसगढ़ लघु उद्योग संघ के उपाध्यक्ष अरुण अग्रवाल, जितेन्द्र गांधी, सचिव सुनील मरदा, बी बी हाण्डा, बृजमोहन अग्रवाल, अर्जुन अग्रवाल, शरद सक्सेना और मदन मोहन अग्रवाल ने भी केन्द्र के फैसले का स्वागत किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here