Home अपडेट किसान केड्रिट कार्ड से लोन निकलवा कर किसानों से 46.40 लाख की...

किसान केड्रिट कार्ड से लोन निकलवा कर किसानों से 46.40 लाख की धोखाधड़ी, दो साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

किसान क्रेड्रिट कार्ड से लोन दिलाकर देकर तीन सालों के भीतर छह किसानों से 46 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस में शिकायत होने के बाद आरोपी बीते दो साल से फरार चल रहा था। सभी लोग एक्सिस बैंक से मंजूर कराये गये थे।
आरोपी हीरालाल साहू।

हिर्री थाना के अंतर्गत आने वाले धौराभाठा ग्राम के आरोपी हीरालाल ने सन् 2013 से लेकर 2016 के बीच किसानों से धोखाधड़ी की थी। आरोपी ने बिरकोनी के मनमोहन रात्रे के नाम पर 6 लाख 90 हजार रुपये, शिवकुमार गहवई के नाम पर 9.30 लाख रुपये, पवन कुमार के नाम पर 9.40 लाख रुपये, राजेन्द्र गहवई  के लिए 9.40 लाख रुपये का ऋण एक्सिस बैंक की राजकिशोरनगर शाखा से स्वीकृत कराया।  इसी तरह मुंगेली जिले के उमरिया चौकी के नामदास धृतलहरे के नाम पर 7.90 लाख रुपये तथा इसी गांव के मुकेश नोरगे के नाम पर 3.50 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत कराया। ऋण के आवेदन के साथ आरोपी हीरालाल साहू ने सभी से बैंक के खाली चेक पर हस्ताक्षर ले लिये। जैसे ही ऋण स्वीकृत हुआ, उसने पूरी राशि बैंक से आहरित कर ली। पीड़ितों ने 14 जुलाई 2016 को इसकी रिपोर्ट सरकंडा थाने में दर्ज कराई थी। आरोपी इसके बाद से फरार चल रहा था। बीते 21 दिसम्बर को क्राइम ब्रांच, साइबर सेल और सरकंडा थाने की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

NO COMMENTS