बिलासपुर। दो लोगों में विवाद होने पर डायल 112 की टीम पहुंची। उन्हें पुलिस थाने ले गई और समझा-बुझाकर वापस भेज दिया। मगर इसके बाद उनमें से एक युवक को डरा-धमकाकर 50 हजार रुपये की उगाही कर ली गई। बात दबी रह जाती अगर आरोपी ने लालच में आकर 30 हजार रुपये और देने के लिए दोबारा उसे परेशान नहीं करता।
मसानगंज का 22 वर्षीय प्रथम सिंह अपने परिचित एक युवती से मिलने के लिए 26 अप्रैल को टिकरापारा गया था। वहां मकान मालिक के साथ उसका यहां बार-बार आने की बात को लेकर विवाद हो गया। मकान मालिक ने डायल 112 में फोन कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले गई और उन्हें समझा-बुझाकर वापस भेज दिया। इसके बाद रामा वैली चकरभाठा का गुरुविंदर पाल सिंह प्रथम सिंह के पास पहुंचा। उसने कहा कि पुलिस तुम्हारे खिलाफ केस दर्ज करने जा रही है। इससे बचना हो तो 50 हजार रुपये देने होंगे। युवक प्रथम सिंह ने घबराकर 50 हजार रुपये फोन पे के जरिये आरोपी के एकाउंट में डाल दिए। इसके बाद आरोपी का हौसला बढ़ गया और उसने बताया कि पुलिस 50 हजार में नहीं मान रही है, 30 हजार रुपये और देने होंगे। इस पर युवक को शंका हुई और वह जानकारी लेने सिटी कोतवाली पहुंचा। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है, न ही उससे रुपये की मांग की गई है। पीड़ित युवक से शिकायत लेकर एफआईआर दर्ज की गई और आरोपी गुरुविंदर सिंह (21 वर्ष) को आईपीसी की धारा 384 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here