Home अपडेट लोकसभा चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए MP-CG बार्डर के...

लोकसभा चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए MP-CG बार्डर के पुलिस अफसरों की बैठक

छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश की पुलिस की आम चुनाव पर बैठक।

बिलासपुर। आगामी लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान के लिए मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ तीन जिलों के पुलिस अधिकारियों की समन्वय बैठक हुई।
मंगलवार को धरमपानी में हुई बैठक में गौरेला –पेंड्रा-मरवाही, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर तथा मुंगेली जिले के पुलिस अधीक्षक छत्तीसगढ़ से सम्मिलित थे। मध्यप्रदेश के डिंडौरी व अनूपपुर के पुलिस अधीक्षक बैठक में शामिल हुए। बैठक में तय किया गया कि मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा पर चेक पोस्ट में निगरानी चुस्त की जाएगी। गुंडा बदमाशों पर कार्रवाई व वारंट तामिली होगी, नक्सली मूवमेंट पर नजर रखी जाएगी साथ ही कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा।

NO COMMENTS