डॉ. जयति मित्रा सम-कुलपति बनीं, उप-कुलसचिव नीरज कश्यप का अम्बिकापुर तबादला

बिलासपुर। डॉ. सी.वी. रामन विश्वविद्यालय में व्यापक प्रशासनिक और अकादमिक फेरबदल किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के प्रभार बदले गए हैं और कुछ प्राध्यापकों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। इसी तरह प्रशासनिक एवं अकादमिक पदोन्नतियां भी की गई हैं।

कुलसचिव गौरव शुक्ला ने बताया कि कुलाधिपति संतोष चौबे ने डॉ. जयति मित्रा को विश्वविद्यालय का सम-कुलपति नियुक्त किया है। उप कुलसचिव नीरज कश्यप अब रीजनल सेंटर अंबिकापुर का बिजनेस डेवलपमेंट का कार्य देखेंगे। राकेश मिश्रा अब उप कुल-सचिव प्रशासन होंगे साथ ही दुर्ग, राजनांदगांव व कवर्धा केंद्र की जिम्मेदारी भी देखेंगे। इसी तरह दूरवर्ती शिक्षा के डायरेक्टर डॉ. अरविंद तिवारी से दूरवर्ती शिक्षा के निदेशक का कार्यभार वापस लिया गया है। वे डीन अकादमिक होंगे और साथ ही साथ रायगढ़ व कोरबा के रीजनल सेंटर्स का कार्य भी देखेंगे। डॉ. अभिषेक पाठक को दूरवर्ती शिक्षा का डिप्टी डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। लोकेश थिटे उप कुलसचिव डाटा बेस व स्कालरशिप होंगे। इसी तरह उप कुलसचिव देवेंद्र यादव निदेशक एडमिशन तथा अन्य राज्यों में प्रचार-प्रसार का कार्य देखेंगे। शुक्ला ने बताया कि तीन सहायक कुलसचिवों को पदोन्नत कर उप कुलसचिव बनाया गया है साथ ही एक उप निदेशक बनाए गए हैं। इनमें पुष्पा कश्यप को उप कुलसचिव मानव संसाधन, डॉ. अभिषेक शुक्ला को उप कुलसचिव परीक्षा, जय कुमार यादव को उप कुलसचिव दूरस्थ शिक्षा एवं डॉ. अभिषेक पाठक को उप निदेशक दूरस्थ शिक्षा बनाया गया है। इसी तरह सहायक कुलसचिव के जिम्मेदारियों में भी फेरबदल किया गया है। इनमें सहायक कुलसचिव अनूप शुक्ला को फाइनेंस एवं एकाउंट ऑफिसर बनाया गया है। सहायक कुलसचिव अमित जायसवाल अब सहायक कुलसचिव अकादमिक होंगे। इसी तरह मिथिलेश राजपूत को सहायक कुलसचिव गोपनीय की जिम्मेदारी प्रदान की गई है।

शुक्ला ने बताया कि विश्वविद्यालय में अकादमिक फेरबदल भी किया गया है। इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में डॉ एम.के. तिवारी को डीन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह डॉ. ए. के. श्रीवास्तव को डीन आफ साइंस,डॉ विवेक बाजपेयी को डीन ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट और डॉ. जय शंकर यादव को डीन ऑफ एजुकेशन बनाया गया है। डा. रागिनी शुक्ला इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी की डीन होंगी। लिबरल आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीज के डीन की जिम्मेदारी डॉ. संगीता सिंह को सौंपी गई है। इसी तरह फार्मेसी के डीन डॉ साकेत सिंह चंदेल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here