बिलासपुर। ऐनीडेस्क मोबाइल ऐप के जरिये लगातार ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। बिलासा एयरपोर्ट में काम करने वाले सेना का जवान फिर ठगी का शिकार हुआ है, उनके खाते से 80 हजार रुपये पार हो गये। एक युवती भी 95 हजार रुपये की ठगी की शिकार हो गई।

चकरभाठा पुलिस ने बताया कि एयरपोर्ट में मूल रूप से तमिलनाडु के पोनमाड़ा स्वामी की ड्यूटी है। उसने किसी पूछताछ के लिये बैंक का  कस्टमर केयर नंबर गूगल सर्च से हासिल किया। इस नंबर पर डायल करने पर सामने वाले ने एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करने के लिये कहा। इसके बाद उसने एनीडेस्क में आये कोड को मांग लिया। कुछ ही देर में उनके खाते से अलग-अलग किस्तों में 80 हजार रुपये पार हो गये। रकम निकलने का मेसैज जब मोबाइल फोन पर आया तो उसे ठगी का एहसास हुआ। उसने चकरभाठा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

इधर सरकंडा थाना इलाके में एक युवती साक्षी मेहता ने कूरियर कंपनी का कस्टमर केयर नंबर गूगल सर्च से हासिल किया। बातों-बातों में साइबर ठग ने युवती से बैंक खाते का पिन और पासवर्ड मांग लिया। थोड़ी ही देर में युवती के पास मेसैज आया कि उसके खाते से 95 हजार रुपये किसी अन्य खाते में ट्रांसफर हो गये हैं।

दोनों मामलों में पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है।

उल्लेखनीय है कि ऐनीडेस्क ऐप के जरिये किसी भी व्यक्ति के फोन को अन्य व्यक्ति इस्तेमाल कर सकता है। इसके अलावा गूगल सर्च में मिलने वाले बहुत से कस्टमर केयर नंबर साइबर ठगों के होते हैं। साइबर पुलिस ऐनीडेस्क का इस्तेमाल करने से बचने और कस्टमर केयर का नंबर बैंक या कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त करने का सलाह देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here