Home अपडेट डाक कर्मचारी,अधिकारियों ने कोनी में मास्क व जरूरतमंद लोगों को आवश्यक सामग्री...

डाक कर्मचारी,अधिकारियों ने कोनी में मास्क व जरूरतमंद लोगों को आवश्यक सामग्री बांटी

कोनी में कोरोना से बचाव के लिए मास्क का वितरण करते हुए डाक अधिकारी-कर्मचारी।

करगीरोड कोटा। बिलासपुर मुख्य डाकघर द्वारा निरंतर कोरोना महामारी के दौरान जरुरतमंदों की अपने स्तर पर मदद की जा रही है। इसी क्रम में एक मई को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोनी पुलिस थाना से एएसआई आशा साहू  के साथ कोनी पुलिस स्टाफ़ के सहयोग से बिलासा ताल के पीछे देवनगर के जरुरतमन्द लोगों को भोजन की आवश्यक सामग्री के साथ मास्क भी उपलब्ध कराया गया। उपरोक्त अवसर पर अधीक्षक डाकघर के पी वर्मा ,सहायक अधीक्षक कमलेश राम, वीरेंद्र ककरोलिया ,पोस्ट मास्टर सिन्हा, टी के चंदा, सुनीता द्विवेदी, प्रसन्न दुबे, विनय बाल्मीकि व आनंद बाकरे उपस्थित थे। डाक अधिकारी, कर्मचारियों ने अपने एक दिन का वेतन एवं महंगाई भत्ते की राशि भी राहत कोष में प्रदान की है।

NO COMMENTS